logo

उपमुख्यमंत्री जी से मुलाकात किया जिला अध्यक्ष बलवीर विश्वकर्मा

बाबा भोरमदेव के पावन भुईयां में अखिलेश भारतीय विद्यार्थी परिषद छत्तीसगढ़, प्रांत अभ्यास वर्ग हुआ, 27 से 30 जून 2024 तक ,स्थान - जी श्याम पैलेस कवर्धा में समापन समारोह में छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री माननीय श्री विजय शर्मा का आगमन हुआ । परिषद के सभी पदाधिकारि व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया । हमर "भोरमदेव कला सेवा" कल्याण समिति कबीरधाम के जिला अध्यक्ष श्री बलवीर विश्वकर्मा जी उप मुख्यमंत्री व गृहमंत्री माननीय श्री विजय शर्मा जी को "भोरमदेव कला सेवा" के जन कल्याण कारि काम को विस्तार से बताया और अंतराष्ट्रीय चित्रकाला प्रतियोगिता में बच्चों को निशुल्क प्रशिक्षण और 5 वर्षा से स्कूल कॉलेजों में स्वच्छ भारत अभियान पर कार्यक्रम करते आ रहे हैं हमारे समिति उसके विषय पर व अभी वर्तमान में कई स्कूलों में समर कैम्प में निशुल्क पेंटिंग प्रशिक्षण दिये है बताया । और उपमुख्यमंत्री से भोरमदेव कला पर एक आर्ट गैलेरी की पर काम कर रहे है हमारे समिति कहा और भोरमदेव कला सेवा के अध्यक्ष ने समिति पर अपना आशीर्वाद बनाए रखने पर कहा । इस दौरान जिला व्यवस्था प्रमुख श्री प्रभात विश्वकर्मा जी भी उपस्थित रहा ।

11
7920 views