logo

शेखपुरा के एक्सिस बैंक में दिनदहाड़े 41 लाख रूपये की लूट, बैंक खुलते ही अपराधियों ने लूट की घटना को दिया अंजाम


शेखपुरा के एक्सिस बैंक में दिनदहाड़े 41 लाख रूपये की लूट, बैंक खुलते ही अपराधियों ने लूट की घटना को दिया अंजाम

SHEKHPURA - (शेखपुरा): शेखपुरा के बरबीघा में एक बार फिर अपराधियों ने एक बैंक को अपना निशाना बनाया।अपराधियों ने दिन-दहाड़े हथियार के बल पर एक्सिस बैंक से लगभग 41 लाख रूपये लूट कर फरार हो गये। जैसे ही बैंक खुला अपराधी सभी को अपने कब्जे में लेकर घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद जिले के आला अधिकारी सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शेखपुरा के बरबीघा थाना क्षेत्र के हटिया मोड़ के पास एक्सिस बैंक की शाखा आज जैसे ही खुली अपराधियों ने धावा बोलकर लगभग 41 लाख रुपये लूट कर फरार हो गये। घटना की जानकारी के बाद जिले के SP सहित कई थानों कि पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि सोमवार को लगभग 10 से 11 बजे के बीच जैसे ही बैंक खुला, तीन बाइक पर सवार लगभग 6 अपराधियों ने ग्राहक बनकर बैंक में प्रवेश किया, अपराधी मास्क लगाये हुए थे, जबकि दो बिना मास्क के थे। बैंक के अंदर घुसते ही अपराधियों ने हथियार के बल पर सभी को अपने कब्जे में ले लिया। उसके बाद चाबी से लोकर खोल लगभग 41 लाख रूपये लूट कर फरार हो गये। वहीं घटना को लेकर शेखपुरा SP का कहना है कि लगभग 28 से 30 लाख रूपये की लूट हुई है।

पुलिस हर जगह की सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। पटना से भी फॉरेंसिक टीम की बुलाया गया है। जैसा कि बताया जा रहा है बैंक लूट की इस घटना के दौरान अंदर मौजूद ग्राहकों के साथ भी लूटपाट की गई है।
वहीं दिन दहाड़े बैंक लूट की इस घटना के बाद पुरे इलाके में सनसनी फैल गई है। व्यवसायी वर्ग इस घटना से सकते में हैं और तरह-तरह की चर्चाएं के साथ लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल भी उठा रहे हैं। फिलहाल पुलिस बैंक लूट की इस घटना को हर एंगल से जांच कर रही है।

15
11813 views