logo

रिश्वत मांगने पर सब इंस्पेक्टर व कांस्टेबल निलम्बित

दोनों के ऑडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप

एसपी की कड़ी कार्रवाई, जांच करेंगे सीओ क्राइम

रिश्वत मांगने पर सब इंस्पेक्टर व कांस्टेबल निलम्बित

बिजनौर (मुरादाबाद)। दूसरे व्यक्ति से अनुचित लाभ की मांग के मामले में एसपी ने एक सब इंस्पेक्टर व एक कांस्टेबल को निलम्बित कर दिया है। मामले की जांच सीओ क्राइम को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस द्वारा किसी काम के बदले रुपए की उगाही की बातें किसी से छिपी नहीं हैं। मामला पकड़ में आने पर वरिष्ठ अधिकारी ऐसे कर्मचारियों की खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी करते हैं। हाल के मामला भी कुछ ऐसा ही है। सोशल मीडिया पर 02 ऑडियो वायरल हुए हैं, जिसमें 01 ऑडियो में थाना कोतवाली देहात की चौकी चंडी देवी पर तैनात सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार पांडे व दूसरे ऑडियो में कांस्टेबल अमित कुमार द्वारा फोन कॉल पर वार्ता करते हुए दूसरे व्यक्ति से अनुचित लाभ की मांग की जा रही है। उक्त दोनों वायरल ऑडियो का तत्काल संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने सब इंस्पेक्टर विनोद पांडे व कांस्टेबल अमित कुमार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया।

*सीओ क्राइम की जांच रिपोर्ट के बाद होगी कड़ी कार्रवाई*

इस सम्बंध में क्षेत्राधिकारी, अपराध को 03 दिवस में जांच पूर्ण कर आख्या प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं। आख्या प्राप्त होने के पश्चात विभागीय कार्यवाही/भ्रष्टाचार अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि कोई भी पुलिसकर्मी ऐसा कोई कृत्य न करें, जिससे पुलिस जैसे अनुशासित विभाग की छवि धूमिल हो अन्यथा सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी ।

2
10371 views