मुख्यमंत्री योगी आदित्या नाथ आज गाजियाबाद में कैलाश मानसरोवर भवन का करेंगे लोकार्पण
गाज़ियाबाद(उत्तर प्रदेश)। इंदिरापुरम में बने कैलाश मानसरोवर भवन का शनिवार की शाम चार बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकार्पण करेंगे। सीआईएसएफ के हेलीपैड पर सीएम हेलिकॉप्टर से उतरने के बाद मानसरोवर भवन पहुंचेंगे। शुक्रवार को एडीजी, आईजी, प्रभारी मंडलायुक्त, डीएम, एडीएम सिटी, मेयर, एसएसपी व अन्य अधिकारियों ने व्यवस्था का जायजा लिया।
सुबह व्यवस्था का जायजा लेने के लिए आईजी प्रवीण कुमार, एडीजी राजीव सभरवाल, डीएम अजय शंकर पांडेय, मेयर आशा शर्मा, प्रभारी मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी, एसएसपी कलानिधि और जीडीए व नगर निगम के अधिकारी पहुंचे। वहां प्रभारी मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने सभी व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कर्मचारियों को निर्देश दिए।
आईजी और एडीजी ने पुलिसकर्मियों को चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के निर्देश दिए। जीडीए की तरफ से फुटपाथों की रंगाई-पुताई की गई, ग्रीनरी डेवलप की गई, साथ ही पौधों को सजाया गया। उधर, कर्मचारी भवन के बाहर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने और नाले की सफाई में जुटे रहे। जीडीए की तरफ से सेंट्रल वर्ज में सैनिटाइजेशन भी किया गया। इसके अलावा जीडीए ने सीआईएसएफ के वन-वे पर गड्ढों को निर्माण सामग्री से भरवा दिया।
प्रशासन अलर्ट
कैलाश मानसरोवर भवन के लोकार्पण को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर ली है। एक हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही बम निरोधक दस्ता, खुफिया विभाग भी अलर्ट पर है। सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी।
इस दौरान पांच कंपनी पीएसी, आठ एएसपी, 21 सीओ, 43 इंस्पेक्टर, 114 दरोगा, 588 कांस्टेबल, 22 महिला कांस्टेबल और 30 सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी तैनात होंगे। प्रभारी मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी और आईजी मेरठ प्रवीण कुमार ने डीएम और एसएसपी के साथ शुक्रवार दोपहर निरीक्षण कर सुरक्षा का जायजा लिया।
प्रभारी मंडलायुक्त ने इस कार्यक्रम को लेकर सभी अधिकारियों को अपने-अपने विभागीय काम को जल्द से जल्द खत्म करने के निर्देश दिए। एसएसएपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि जनपद को जोन और सेक्टर में बांटा गया है। वीवीआईपी मूवमेंट के लिए गाजियाबाद पुलिस अलर्ट पर है।
खुफिया विभाग को भी अलर्ट पर रखा गया है। सभी अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं। वहीं, शुक्रवार को कार्यक्रम स्थल पर अलीगढ़ से आए बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉयड ने जांच की। एसएसपी ने कहा कि पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।