logo

भारतवर्षीय वैष्णव बैरागी/स्वामी (चतुः सम्प्रदाय) समाज का परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह

मेरठ। आज दिनांक 30 जून दिन रविवार को भारतवर्षीय वैष्णव बैरागी/स्वामी (चतुः सम्प्रदाय) समाज द्वारा परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन रोहटा रोड बाईपास चौराहा स्थित लोट्स होटल में किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक चरणसिंह स्वामी एवं कार्यक्रम संयोजक एड़वोकेट अजय स्वामी द्वारा किया गया। इस अवसर पर समाज के कुछ प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष भोपाल स्वामी ने की। अतिथियों का स्वागत पूर्व डीएसपी कालूराम स्वामी, संस्था के रा.उपाध्यक्ष के.पी. स्वामी, शिक्षक इश्वरी प्रसाद, इन्जी. सुरेश स्वामी, अरुण स्वामी प्रधानजी, एड़. सहन्स्रपाल शर्मा, कल्लु स्वामी, विनोद कुमार स्वामी, सतीश स्वामी ने किया।
गुंजन स्वामी की राष्ट्र वन्दना के उपरान्त कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष भोपाल स्वामी ने समाज की एकता पर बल देते हुए कहा कि वैष्णव बैरागी/स्वामी समाज को एकजुट होकर समाज में फैली कुरितियों दहेज, कन्या भ्रूण-हत्या, तेहरवीं भोज के विरुद्ध खड़ा होकर फिजूलखर्ची को रोकना होगा। संस्था के राष्ट्रीय महामंत्री जितेन्द्र बली एवं विधि सलाहाकार रवि स्वामी ने कहा कि हमें समाज को आगे बढ़ाने के लिए राजनीति में प्रवेश करना होगा तभी समाज का भला हो सकता है। कार्यक्रम के अन्त में संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक चरणसिंह स्वामी एवं कार्यक्रम संयोजक एड़वोकेट अजय स्वामी ने सहयोग के लिए तथा कार्यक्रम में पधारने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। शोभापुर के पार्षद सुमित बैरागी एंव गांव शेखपुरी के प्रधान अरुण स्वामी को इस अवसर पर विशेष रूप से सम्माानित किया गया। प्रतिभाशाली लोगों में निम्नलिखित प्रमुख थे-
हिमांशी, आयूष, विकास स्वामी, विक्रान्त।
इस अवसर पर संस्था द्वारा मेरठ जिला कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। इसमें जिलाध्यक्ष के रूप में अजय स्वामी को नियुक्त किया गया। बाद में जिलाध्यक्ष ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की जिसका सभी करतल ध्वनि से स्वागत किया। जिला कार्यकारिणी इस प्रकार रही-
वरिष्ठ उपाध्यक्ष- इश्वरि प्रसाद , महामंत्री कल्लू स्वामी , कोषाध्यक्ष पम्पोष स्वामी , उपाध्यक्ष अरुण स्वामी , विनोद स्वामी , श्री पाल स्वामी सहसचिव बाबू राम स्वामी , सुरेश स्वामी, सतीश स्वामी ।
कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य निम्नलिखित प्रकार से रहे- श्री प्रकाश स्वामी मनोज स्वामी अतुल स्वामी, मयंक स्वामी,डॉ लक्ष्मी नारायण स्वामी।
कार्यक्रम में अन्य प्रमुख लोग इस प्रकार रहे-
मुजफ्फरनगर के जिला अध्यक्ष डॉक्टर धर्मवीर स्वामी, सहारनपुर के जिला अध्यक्ष श्री विजेंद्र दीक्षित, सबगा से राम नारायण स्वामी, देवेंद्र स्वामी, दादरी से योगेंद्र स्वामी, नरोत्तम दास स्वामी, शेखपुरी से इंद्रपाल स्वामी, जगत स्वामी आदि उपस्थित रहे।

63
11398 views