logo

भारत ने ICC World Cup 2024 मे इतिहास रच दिया

भारत एक ऐसा देश है जो कुछ कर जाने और कर दिखाने का हौशला रखता है और वो साबित कर दिया की हमसे जो टकराएगा चूर चूर हो जायेगा ।
और भारत ने वो कर दिखाया जो बोला जिस जगह से हारे है उसी जगह जीत का परचम लहराएंगे।
भारतीय मेंस क्रिकेट टीम ने देश के 140 करोड़ देश वासियो के दिलो मे खुशी का लहर जगा दिया और साबित कर दिया की
आज नही तो कल जीतेंगे हम साथ रहे तो जीतेंगे
इस तरह जीत का परचम लहरा कर भारतीय मेंस क्रिकेट टीम ने पूरे देश मे रहने वाले भारतीय को खुशी दे दिया
धन्यवाद रोहित शर्मा और आपके पूरे टीम को धन्यवाद।

133
12526 views