logo

चंडीगढ़ को 38 –0 से हरा हरियाणा ने किया राष्ट्रीय रग्बी क्वार्टर फाइनल में प्रवेश

पुणे: 11वीं राष्ट्रीय सीनियर पुरुष रग्बी सेवेंस चैंपियनशिप के पहले दिन हरियाणा ने पहले मैच में छत्तीसगढ़ को 27-0 से तथा दूसरे मैच में मणिपुर को 43-0 से हराकर शीर्ष 16 में जगह बनाई।

दिन के दूसरे हाफ में हरियाणा ने प्री-क्वार्टर फाइनल में चंडीगढ़ को 38-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

क्वार्टर फाइनल में हरियाणा का मुकाबला गोवा राष्ट्रीय खेलों की रजत पदक विजेता महाराष्ट्र से होगा। गौरतलब है कि हरियाणा ने गोवा राष्ट्रीय खेलों में महाराष्ट्र को फाइनल में हराकर स्वर्ण पदक जीता था।

2
2885 views