logo

छत्तीसगढ प्रशासन मुख र्दशक बन कर देख रही है,एक पुलिस वाले की गुडार्गदी पत्रकार के खिलाफ.

गंज थाना रायपुर (सी.जी.) द्वारा पत्रकार को परेशान किया जा रहा है

सुनील सिलवाल नमक व्यक्ति मेरे घर आता है और वो अपनी पहचान छुपाकर अपना नाम सुनील शर्मा बताता है जो खुद को एसपी ऑफिस के द्वार भेजता है और मेरे घरपे जाके परिवार में आए दिन धमकी देता है और एक पत्रकार को जूठे जुर्म में फसाना चाहता है है ब्रिजेश सिंह देवेन्द्र नगर निवासी एलआईजी 29 सेक्टर 03 रायपुर छत्तीसगढ़ और इनके साथी रामेश्वर प्रसाद सिंह जो खुद को ओपी चौधरी का खास बताते हैं और ये पिस्टल लेके चमकाने का अपराध पहले से मैंने दर्ज करवाया है पंडरी थाने पर जिसका अभी तक कोई निवारण नहीं हुआ है गंज थाना पुलिस को ये लोग पूरी तरह से खरीद चुके हैं और ओपी चौधरी का नाम बदनाम कर रहे हैं और इस खबर में सुनील सिलवाल नमक व्यक्ति का फोटो आप इसमें देख सकते हैं।
सुनील सिलवाल नामक पुलिस वाला आए दिन मेरे घर पर पैसौ की मांग कर रहा है और मेरे घर वालो धमकाया जा रहा है
मेरे पत्रकार भाईयो से विनम्र विनती है कृपा मेरी सहायता करे
आप मुझे संपर्क करने के लिए कमेंट लिख सकते है

195
7034 views
1 comment  
  • Sanjay Pandey

    कहा हो हमारे पत्रकार भाई