logo

काम के तलाश में बेंगलूर गया युवक लापता

काम के तलाश में बेंगलूर जा रहे प्रेम छेत्री नामक एक युवक पिछले कई दिनों से लापता है।
सू़त्रों से मिली जानकारी के अनुसार असम प्रदेश के नगांव जिले के कलियाबर महकमे के जावनी गांव के युवक प्रेम छेत्री अपने साथियों के आग्रह पर उनके साथ ही रेल से काम की तलाश में बेंगलूर जा रहे थे। प्रेम छेत्री का टिकट रिजर्व नहीं था। इसलिए वह जनरल बोगी में चढ गया। उसके बाकी साथी रिजर्व बोगी जा बैठा। यात्रा के एक दिन बाद तक फ़ोन से बातचीत परिवार के साथ होता रहा। उसके बाद प्रेम छेत्री के साथ परिवार वालों को कोई सम्पर्क नहीं हो सका है। जिसके साथ में गया था उनसे परिवार वाले ने सम्पर्क किया लेकिन उन लोगों ने भी प्रेम के साथ सम्पर्क नहीं होने की जानकारी दी।
इस घटनाक्रम को प्रेम छेत्री के परिवार वालों ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया है। परंतु आज तक कोई संदेश नहीं मिला है।
यदि किसी को यहां दिए गए प्रेम छेत्री के फोटो को देखते हुए कही भी किसी को पता चले तो परिवार वालों को इस नंबर पर 8123993361 सूचित करने का विनम्र निवेदन किया है।

16
9283 views