logo

बांकेबिहारी मंदिर से पुलिस की मोटरसाइकिल 'चेतक' चोरी

वृंदावन (मथुरा, उप्र)। पुलिस की नाकामी के चलते बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। बाँकेबिहारी मंदिर के सामने भरे बाजार से दिनदहाड़े पुलिस की मोटरसाइकिल चेतक को चोर चुरा ले गया। चोरी की सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस की मोटरसाइकिल चोरी होने से वृंदावन पुलिस में हड़कंप मचा है।

मथुरा जनपद में अब आमजन के वाहन तो पुलिस के सरकारी वाहन भी सुरक्षित नहीं है। गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि वह बांकेबिहारी मंदिर के सामने भीड़भाड़ वाले बाजार से पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर खड़ी चेतक पुलिस की सरकारी मोटरसाइकिल चोरी हो गई।


बताया जा रहा है कि जैंत पुलिस चौकी से दो सिपाही चेतक बाइक संख्या यूपी 85 एजी 0593 से वृंदावन कोतवाली में डाक लेकर आए थे। वापस लौटते समय दोनों सिपाही राजेन्द्र एवं धीरेंद्र सिंह ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन करने के लिए पहुंच गए और अपाचे मोटरसाइकिल को मंदिर के समीप खड़ा करके दर्शन करने चले गए। कुछ देर बाद दर्शन करके वापस आए तो अपाचे मोटरसाइकिल वहां से गायब मिली।

काफी देर तलाश के बाद भी बाइक का सुराग न लगने पर उन्होंने इसकी सूचना सिपाहियों ने अपने अधिकारियों को दी। जिसके बाद सभी थाने चौकियों में अपाचे मोटरसाइकिल चोरी होने की सूचना वायरलेस पर गूंजने लगी। वहीं सीओ सदर रमेश कुमार तिवारी एवं कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए। वहीं पुलिस सरकारी बाइक की तलाश में जुटी हुई है। वृंदावन पुलिस ने इस मामले में चुप्पी साध ली है।

149
16963 views