logo

भारतीय किसान यूनियन चंढूनी के कार्यकर्ताओं से दरोगा ने की बदसलूकी दरोगा हुआ लाइन हाजिर ,,,

28 जुन 2024

भाकियू कार्यकर्ता से बदसलूकी में दरोगा हुआ लाइन हाज़िर

बदायूँ। भारतीय किसान यूनियन चढूनी के वरिष्ठ कार्यकर्ता दिलशाद सैफी बिल्सी क्षेत्र के ग्राम खैरी के निवासी हैं । 8 जून को पड़ोसी जनपद के चन्दौसी कोतवाली के सीकरी गेट पुलिस चौकी इंचार्ज अपने साथी पुलिस कर्मियों के साथ बिल्सी थाने में आमद कराकर लड़की भगाने के आरोपी को गिरफ्तार करने खैरी सायें लगभग 7:30 बजे पहुंचे। ग़लत पता होने की वजह से पुलिस भाकियू कार्यकर्ता दिलशाद सैफी के मकान में आ धमके। दिलशाद के काफ़ी समझने के बजूद वे नहीं माने दिलशाद सहित परिवार के सदस्यों के साथ गाली गलौच व बदसुलूकी की। वापस जाते समय दिलशाद का मोबाइल व घर में बनी दुकान से साढ़े आठ हज़ार रुपये भी अपने साथ ले गए। भाकियू जिलाध्यक्ष सतीश साहू को जब भाकियू कार्यकर्ता के साथ पुलिस की बदसुलूकी की सूचना मिली सतीश साहू अपने साथी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ अगले दिन बिल्सी उपजिलाधिकारी व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक से इसकी शिकायत की। दोनों जगह से कार्यवाही का आश्वासन मिलने पर कार्यकर्ता शान्त हो गए। जब इसकी सूचना संभल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मिली कार्यवाही करते हुए चन्दौसी की सीकरी गेट पुलिस चौकी इंचार्ज सचिन भाटी को लाइन हाज़िर कर दिया। आज सीकरी गेट पर तैनात हुए नए चौकी इंचार्ज लाल सिंह द्वारा भाकियू चढूनी कार्यकर्ता दिलशाद सैफी को बुलाया गया। दिलशाद सैफी जिलाध्यक्ष सतीश साहू सहित दर्जन भर पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ सीकरी गेट चौकी पहुंचे। वहां मौजूद दरोगा लाल सिंह ने सभी किसानों का सम्मान के साथ 8 जून को हुई घटना के लिए क्षमा मांगते हुए भाकियू कार्यकर्ता दिलशाद सैफी का मोबाइल वापस कर दिया। और बताया आपके साथ हुई बदसुलूकी के कारण दरोगा सचिन भाटी को लाइन हाज़िर किया जा चुका है।
इस मौके पर भाकियू के जिला कोषाध्यक्ष रहीस अहमद, अनवर खान, राजवीर, मोहम्मद अली, बाबू खान, अंजार खान, शाकिर खान सहित दर्जन भर साथी उपस्थित रहे

79
13515 views