#मंदिर पुजारियों की महानता#⚛✡✝️☪️🕉
माँ लहर की देवी झांसी के मन्दिर में भगवान शनिदेव के पुजारी को उसके व्यवहार वह भी किसी छोटी सी कन्या के मात्र चढे हुए प्रसाद से एक बेसन का लड्डू उठा कर खा लेने पर बच्ची की मां को भला बुरा कहना उसकी हीन भावना से ग्रसित विचार को उजागर करता है, साथ ही घृणा हो रही है कि किसने इसे पुजारी बना दिया, क्या यह एक पुजारी पुजारी योग्य है, आपकी क्या राय है,,,,