भुखमरी के कारण अपने ही पेट के बच्चो को मां ने मजबूरन मारडाला.
उत्तरप्रदेश: औरैया जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक महिला (प्रियंका) ने अपने तीन मासूम बच्चों को पानी में डुबाकर मार डाला…
चौथा भागकर बचाया जान…
पुलिस ने बच्चों की मां (प्रियंका) को गिरफ्तार कर लिया है।
महिला का कहना है कि "पति की मौत के बाद वह बच्चो का भरण पोषण नहीं कर पा रही थी.. भूखे बच्चे तड़पते रहते थे.. ऐसे में बच्चो को मारकर उन्हे भूखा तड़पने से बचा लिया"
काश हुनूद ऐसे हिंदुओं के घर फ्रीज चेक करने जाते…
तो शायद ये तीन बच्चे (मंगल, माधव, आदित्य) आज जिंदा होते…
काश प्रशांत किशोर जैसे हिंदू, मुसलमानों के कपड़े की चिंता की जगह ऐसे हिंदू बच्चों के पेट की चिंता करते…
तो शायद ये तीन बच्चे (मंगल, माधव, आदित्य) आज जिंदा होते…
काश ये सिस्टम मस्जिद की जगह पर मंदिर बनाने की जद्दोजहद की जगह गरीब व भुखे नंगे इन बच्चों की चिंता करता…
तो शायद ये तीन बच्चे (मंगल, माधव, आदित्य) आज जिंदा होते…
हत्यारन केवल इन बच्चों की मां प्रियंका ही नहीं है, बल्कि ये सब हत्यारे हैं!