logo

सोलह कमोडिटीज के साथ पोर्टफोलियो की शुरुआत करेगी मदर विजन इंडिया ग्रुप

 आगरा (उत्तर प्रदेश)। देश की जानी मानी व्यावसायिक एवं प्रबंधन कंपनी मदर विजन इंडिया ग्रुप जल्द ही ग्लोबल कमोडिटी व्यापार के लिए सोलह बुनियादी कमोडिटी उत्पादों के साथ पोर्टफोलियो की शुरुआत करने जा रही है।  

कंपनी की आठवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में वैश्विक व्यापार की शुरुआत करते हुए मदर विजन इंडिया ग्रुप के चेयरमैन जितेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि फिलहाल मदर विजन चावल तथा अन्य एग्री कमोडिटी, धातु, कोयला, कच्चा माल और निर्माण खरीद सहित कुल छः कमोडिटी सेगमेंट में सेवाएं प्रदान करेगी। 
 
मदर विजन का बिजनेस मॉडल क्या है इस पर चर्चा करते हुए चेयरमैन त्रिपाठी ने बताया कि हमने एक ऐसा प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जिससे कंपनी ग्लोबल स्तर पर बिजनेस टू बिजनेस मॉडल के आधार पर कारोबार करेगी।

155
14712 views