logo

शेफाली वर्मा का टेस्ट में सबसे कम उम्र में Double Century का world रिकॉर्ड ..!!

शेफाली ने 197 गेंदों पर 205 रनों की पारी खेली और इस दौरान उनके बैट से 23 चौके और आठ छक्के निकले। महिला टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी शेफाली के नाम ही दर्ज हो गया है। इसके अलावा भारत की ओर से सबसे कम उम्र में टेस्ट डबल सेंचुरी लगाने वाली शेफाली दूसरी महिला क्रिकेटर बन गई हैं। 2002 में मिताली राज ने 19 साल 256 दिन की उम्र में अगला डबल सेंचुरी ठोकी थी, जो महिला टेस्ट क्रिकेट की सबस् लेख कम उम्र में लगाई गई डबल सेंचुरी थी। शेफाली ने यह कारनामा 20 साल 152 दिनों की उम्र में किया है।
AIMA Social media Activist
Pandav Kumar

13
11227 views