जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एमएसएमई दिवस पर की गई बैठक
मथुरा । जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु ,जिला व्यापार बंधु, निवेश मित्र पोर्टल, जिला प्रोत्साहन समिति, जिला यूजर्स समिति तथा जिला श्रम बंधु समिति की बैठक संपन्न हुई।
व्यापारियों एवं उद्यमियों हेतु बने निवेश मित्र पोर्टल, सिंगल विंडो पोर्टल, फूड सेफ्टी नॉर्म्स, फायर ऑडिट , विद्युत आपूर्ति, सड़को के अनुरक्षण, साफ सफाई, स्ट्रीट लाइटिंग आदि के संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए। उद्योग क्षेत्र में विद्युत की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए तथा आवश्यकता अनुसार फीडर की व्यवस्था की जाए। जहा पर भी विद्युत की परेशानी हो या शट डाउन अधिक हो रहा हो वहा एसडीओ स्वयं जाकर जायजा ले। उद्यमियों व व्यापारियों को समय से नए प्लांट, फैक्ट्री व उद्योग हेतु विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराया जाए।
जिलाधिकारी ने उद्योग क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट सही कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आर.ओ पीसीबी लगातार उद्योगों में जॉच कर प्रदूषण मानकों को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें तथा सुनिश्चित करे कि सभी उद्योग मानकों के अनुसार संचालित रहे और सभी का पालन करे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने निर्देश दिए कि सभी कंपनी अपनी अपनी बैलेंस शीट ऑडिट कराए तथा अगली बैठक में सीएसआर फंड का सम्पूर्ण ब्योरा प्रस्तुत करे। सीएसआर फंड का उपयोग स्कूलों में फर्नीचर तथा आंगनबाड़ी केंद्रों पर संसाधन किट व इक्विपमेंट्स के लिए किया जाए। चीफ फायर ऑफिसर को निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय, संयुक्त चिकित्सालय तथा महिला चिकित्सालय का फायर ऑडिट कराए। आर.ओ. पीसीबी समस्त एसटीपी प्लांटो का नियमित निरीक्षण करे।
जिलाधिकारी के समक्ष उद्योग मंडल एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सुझाव एवं शिकायतों रखी, जिस पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उक्त शिकायतों का गुणवत्तापरक तरीके से ससमय निस्तारण किया जाए।
जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि उद्योग क्षेत्रों में साफ सफाई तथा नालों की सफाई निरंतर की जाए। सड़कों का अनुरक्षण किया जाए तथा जहां जरूरत है वहां पर मरम्मत की जाए। पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उद्योग क्षेत्र में लगातार पुलिस गश्त करती रहे और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करें। फायर, प्रदूषण एवं खाद्य सुरक्षा विभाग संयुक्त रूप से उद्योग बंधुओं को अपने विभागों के नियमों से जागरूक करें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि समस्त अधिकारी निवेशकों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निस्तारण कराना सुनिश्चित करे। सभी प्रकार के जमीनी विवादों का मौके पर जाकर निराकरण किया जाए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों तथा व्यापारियों एवं उद्यमियों से कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की जो विभागीय जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित है उनका लाभ लें। बैंक के अधिकारियों से कहा कि आप लोग उद्यमियों को अपेक्षित सहयोग करें ताकि उद्यमी आगे बढ़ सके और जनपद का विकास हो सके।
इसी क्रम में जिला श्रम बंधु की बैठक संपन्न हुई जिसमे जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि समस्त कंस्ट्रक्शन, जल जीवन मिशन व भट्टा मजदूरों का पंजीकरण कराएं। सभी विभाग शत प्रतिशत श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें। सत्यापन के उपरांत सभी पात्र श्रमिकों को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करें। जिलाधिकारी ने पंजीकरण पोर्टल खुलने के बाद श्रमिकों का अधिकाधिक पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, उपायुक्त उद्योग रामेन्द्र कुमार, सहायक श्रम आयुक्त एम.एल.पाल, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन से गौरी शंकर सहित उद्योग मण्डल व व्यापार मंडल के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।