logo

पीएम कुसुम योजना महाअभियान

मथुरा । उप कृषि निदेशक ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में संचालित प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान पीएम कुसुम योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में अनुदान पर सोलर पम्प के लिए मथुरा के 2 एचपी, 3 एचपी, 5 एचपी, 7.5 एचपी , 10 एचपी के 360 सबमर्सिबल सोलर पम्प स्थापित किये जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसकी बुकिंग प्रारम्भ हो चुकी है, जिसमें कृषकों का विभागीय वेबसाइट www.agriculture.gov.in पर पंजीकरण होना अनिवार्य हैै। पंजीकृत कृशकों को पहले आओ पहले पायो के आधार पर बुकिंग हेतु विभागीय वेबसाइट www.agriculture.gov.in अुनदान पर सोलर पम्प बुकिंग करें। लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन बुकिंग की जायेगी, जिसमें ऑनलाइन टोकन जनरेट करने के उपरान्त टोकन मनी के रूप में पांज हजार रूपये ऑनलाइन जमा करना होगा। शेष कृषक अंश की धनराशि कृषकों को चालान के माध्यम से एक सप्ताह के अन्दर इण्डियन बैंक की किसी भी शाखा में जमा करनी होगी अन्यथा कृषक का चयन स्वतः निरस्त हो जायेगा और टोकन की धनराशि जब्त कर ली जायेगी।



0
489 views