logo

पहले बारिश मे बेहाल हुआ फरीदाबाद शहर

रिपोर्ट by मनोज सिन्हा, वंदे भारत न्यूज चैनल, फरीदाबाद

पहले बारिश मे बेहाल हुआ फरीदाबाद शहर, कल आधी रात के बाद से मॉनसून ने फरीदाबाद मे दस्तक दी वो भी इतना जबरदस्त की पूरा फरीदाबाद जलमग्न हो गया...फरीदाबाद के सभी पार्क पानी से लबालव भर गए हे , पार्क के फुटपाथ भी दिखाई नहीं दे रहे, ऑफिस जाने वालों को सुबह से ही भयंकर ट्राफिक जाम से जुझना पड रहा हे..सेक्टर 22 फरीदाबाद मे तो घर के अंदर ही पानी भर गया...प्रशासन पूरी तरह से तैयार ही नहीं था कि इतना बारिश हो जायेगी...नागरिको का गुस्सा MCF के कर्मचरियों को झेलना पड रहा हे...शहर की सभी सड़के जो कुछ समय पहले ही नयी बनाई गई थी वो आज सब जलमगन हे...एक ठेकेदारों की मनमानी और प्रशासन की नाकामी का असर आज फरीदाबाद के निवासियों को झेलना पड रहा हे...

0
0 views