logo

रांची:- हेमंत सोरेन को हाई कोर्ट से मिली जमानत,पांच महीने बाद जेल से आए बाहर, कल्पना सोरेन समेत कई मंत्री दिखे साथ ।।

रांची। झारखंड हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद कोर्ट से बाहर आए हेमंत सोरेन. बता दें कि 13 जून को झारखंड हाईकोर्ट ने दोनों पक्ष को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. जिसके बाद आज कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देर शाम जेल से बाहर निकले. ट्रायल कोर्ट यानी रांची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ़ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट में 50-50 हजार के दो निजी मुचलके जमा करने के बाद कोर्ट ने रिलीज ऑर्डर जारी कर दिया है. रिलीज ऑर्डर बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारागार भेजा गया, जिसके बाद हेमंत सोरेन जेल से बाहर आ गए. हेमंत सोरेन के भाई और राज्य सरकार के मंत्री बसंत सोरेन और कुमार सौरव हेमंत सोरेन के बेलर बने हैं.
जेल से बाहर आते ही हेमंत सोरेन के हाथ जोड़ कर सभी का अभिवादन किया. उसके साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन, मंत्री हफिजूल हसन, विनोद पांडेय समेत कई जेएमएम के कार्यकर्ता और नेता होटवार जेल के बाहर मौदू है. इस दौरान तमाम कार्यकर्ता झारखंड मुक्ती मोर्चा जिंदा बाद और हेमंत सोरेन जिंदा बाद के नारे लगा रहे है.

24
2208 views