logo

मारवाड़ी युवा मंच बगाइगांव शाखा ने स्कूल में लगवाई अमृतधारा

*मारवाड़ी युवा मंच बगाइगांव शाखा ने स्कूल में लगवाई अमृतधारा*
मारवाड़ी युवा मंच की बंगाईगांव शाखा ने काजलगांव स्थित विवेकानंद केंद्र विद्यालय में अमृत धारा योजना के तहत निशुल्क शुद्ध जल की व्यवस्था हेतु विद्यालय परिसर में एक वाटर कूलर की स्थापना की ! कुछ दिन पहले स्कूल की तरफ से युवा मंच के पदाधिकारियों के पास फ़ोन आया था उन्होंने बताया की स्कूल में लगभग 350 बच्चे है लेकिन वहां इन बच्चों के लिए पीने के शुद्ध एवं शीतल जल की व्यवस्था नहीं है। इसी को देखते हुए युवा मंच कोषाध्यक्ष युवा गोविन्द अग्रवाल व मेडिकल चेयरमैन युवा मनीष लाखोटिआ स्कूल में गए और वहां जाकर देखा तो उन्हें लगा सच्च में ही यहाँ अमृतधारा की व्यवस्था होनी चाहिए उन्होंने अध्यक्ष पियूष सुराणा व अन्य पदाधिकारियों से बात की और वहां अमृत धारा लगाने का निर्णय लिया। कहते है ना अच्छे कार्य कभी रुकते नहीं जैसे ही इस बात का पता बगाइगांव निवासी श्री श्यामसुन्दर जी अग्रवाल को चला उन्होंने तुरंत युवा मंच को एक अमृत धारा दान देने की बात कही। इसी कड़ी में आज स्थानीय स्कूल में इस अमृतधारा लगाई जिसका उद्घाटन दानदाता श्री श्यामसुन्दर जी अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नी बिमला देवी अग्रवाल द्वारा किया गया। ज्ञात हो बगाइगांव शाखा एवं बगाइगांव जागृति शाखा द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर यह 7वीं अमृतधारा लगाई गयी है इससे पहले 6 अमृतधारा लगाई जा चुकी है। मंच की बगाइगांव शाखा की तरफ से दानदाता श्री श्यामसुन्दर जी अग्रवाल एवं उनके परिवार को फुलाम गामाछा से सन्मान किया गया तथा आभार प्रकट किया गया वही स्कूल के प्रिंसिपल श्री अनूप सोनार एवं अध्यापक श्री संजय जी वर्मा ने मारवाड़ी युवा मंच एवं अग्रवाल परिवार को इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद दिया। इस मोके पर प्रान्त के संगठन विस्तार के चेयरमैन श्री सरजीत सिंह भारी ने स्कूल के बच्चों एवं अध्यापको को मारवाड़ी युवा मंच द्वारा किये जाने वाले सामाजिक व जन सेवा के कार्यक्रमों की जानकारी दी वही युवा मंच के अध्यक्ष युवा पियूष सुराणा ने ख़ुशी जाहिर करते हुए मंच की तरफ से अग्रवाल परिवार को धन्यवाद दिया तथा जागृति शाखा की अध्यक्ष संजू भंसाली ने अपने सम्बोधन में कहा की हमें ख़ुशी है इस स्कूल के बच्चों को इस सेवा का लाभ मिलेगा।इस मोके पर दोनों शाखा के अध्यक्ष पियूष सुराणा & संजू भंसाली तथा बगाइगांव शाखा के कोषाध्यक्ष युवा गोविन्द अग्रवाल, मेडिकल चेयरमैन युवा मनीष लाखोटिआ, स्थायी आमंत्रित सदस्य सरजीत सिंह भारी, सदस्य रविकांत अग्रवाल एवं जागृति शाखा की सचिव नीलम अग्रवाल के साथ अन्य सदस्य मौजूद थे।

33
6905 views