logo

रतलाम/पंडित दीनदयाल नगर क्षेत्र की मुख्य सड़क पर इन दिनों मवेशियों का जमघट..

रतलाम शहरकी मुख्य सड़कों व आम रास्तों पर आवारा मवेशियों का जमावड़ा लगा रहने से वाहन चालकों सहित राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

नगर की जनता व सड़क पर चलने वाले राहगीर लंबे समय से आवारा मवेशियों की धमाचौकड़ी से परेशान हैं। यहां लगभग हर सड़क पर आवारा मवेशियों का आतंक है। बाजना बस स्टैंड, से लेकर मुख्य मार्ग पं. दीनदयाल नगर के क्षेत्र में इन आवारा मवेशियों का जमावड़ा सर्वाधिक देखने को मिलता है। सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं से आए दिन दुर्घटना होने से लोग परेशान हैं।

पशुपालकों के द्वारा गायो से दुध निकाल कर सड़कों पर खुला छोड़ देते हैं। जिनकी वजह से गायों को बारिश में सड़कों पर आसरा लेना पड़ता है। जिससे सड़क तबेले में निर्मित हो जाती है।

पशुपालकों के द्वारा अगर मवेशी को उनकी नियत स्थान पर बांधकर रखा जाए तो आवागमन में भी कोई परेशानी नहीं होगी व गंदगी भी नही होगी एवं गाय और उनके बछड़े भी सुरक्षित रहेंगे।
ऐसा न करने की दशा में पशुपालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाना चाहिए।

72
9558 views