logo

विधानसभा सत्र नजदीक आते ही कांग्रेस ने दिखाया नेता प्रतिपक्ष का महत्व:

नेता प्रतिपक्ष ने जनता से मांगी घूसखोरी और घोटालों की जानकारी, पटवारी ने सीएम को लिखी चिट्ठी : विधानसभा सत्र नजदीक आने के साथ कांग्रेस ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार से सत्र से पहले प्रदेश भर में चल रहे घोटालों की जानकारी आमजन से मांगी है। इसके लिए सिंघार ने एक मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी सोशल मीडिया पर की है। उधर, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मोदी की गारंटी पूरी करने को कहा है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सीएम यादव को ये पत्र • मध्यप्रदेश विधानसभा का एक जुलाई से शुरू होने वाले सत्र के लिए बजट की तारीख तय हो गई है। सरकार अपना पहला बजट 3 जुलाई को विधानसभा के पटल पर रखेगी।

आपकी जानकारी के लिए मैं फिर से यह बताना चाहता हूं कि भाजपा ने चुनावी घोषणा-पत्र में गेहूं पर 2700 रुपए और धान पर 3100 रुपए प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य का वादा किया था! कई चुनावी भाषणों में इस बार-बार दोहराया था!

• 20 साल पुरानी सरकार का वादा और विधानसभा चुनाव में "मोदी की गारंटी" अभी भी पूरी नहीं हो पा रही है! आप भी आश्चर्यजनक रूप से चुप हैं, क्यों? मैंने केंद्रीय कृषि मंत्री जी को भी अनुरोध किया था, वही बात फिर दोहरा रहा हूं। मोदीजी ने किसानों की इनकम डबल करने का सार्वजनिक वादा किया था. वही मोदी हैं, जो जानते हैं कि आमदनी डबल नहीं हुई, लेकिन किसानों का खर्च चार गुना बढ़ चुका है.

• याद रखिएगा, सदन में कांग्रेस के विधायक और सड़कों पर गेहूं और धान उपजाने वाले किसान यह जरूर पूछेंगे कि मध्यप्रदेश में धान और गेहूं का समर्थन मूल्य क्यों नहीं दिया जा रहा है?

• आपसे आग्रह है कि गेहूं और धान के लिए घोषित समर्थन के आदेश तत्का ल लागू करें और इसी बजट में यह भी सुनिश्चित करें कि किसानों को इसके लिए बकाया राशि बोनस के रूप में दी जाए. मध्यप्रदेश के किसानों की यह जरूरत भी है और अधिकार भी !

सिंघार बोले, घोटालों को उजागर करने डिटेल भेजें

दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर प्रदेश की जनता से कहा है कि मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में प्रदेश में चल रहें घोटालों को उजागर करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में घोटाले, अपराध, दलितों के साथ अत्याचार और माफियाराज पनप रहा है। यहां प्रतिदिन लूट, डकैती, कत्ल, किडनैपिंग, रेप, घोटाले, घूसखोरी के मामले सामने आ रहे हैं जिससे प्रदेश की जनता त्रस्त हो चुकी है। सिंघार ने प्रदेश के लोगों से कहा है कि आपके पास घोटालों से संबंधित जो भी जानकारी, दस्तावेज, फोटो, वीडियो, कॉल रिकार्डिंग और अन्य कोई भी संबंधित जानकारी हो तो हमें भेजिए। सिंघार ने इसके लिए संपर्क नम्बर 8269889419 और Email: umangsinghar .mp@gmail.com भी जारी किया है। साथ ही कहा है कि जानकारी देने वाली की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।

7
3808 views