logo

तीन दिवसीय धार्मिक महोत्सव

सवाई माधोपुर श्री गीता रामायण सत्संग प्रचार प्रसार समिति सवाई माधोपुर के तत्वाधान में प्रारंभ हो रहे तीन दिवसीय धार्मिक महोत्सव के अंतर्गत श्री रामचरितमानस पाठ श्री हरि नाम संकीर्तन तथा श्रीमद्भगवत गीता पाठ का विशाल आयोजन प्रारंभ हो रहा है जिसकी व्यापक स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। भोजन एवं प्रसाद व्यवस्था के अंतर्गत बेहतर सीडी के पास स्थित अग्रवाल सेवा सदन में भोजन शाला स्थापित की गई है जिसमें बाहर के से आने वाले सत्संगियों एवं अन्य लोगों के लिए बालभोग, दुग्धभोग एवं प्रसादी के विभिन्न व्यंजनों को तैयार किया जा रहा है जो निरंतर 30 जून तक चलता रहेगा । आवास व्यवस्था के अंतर्गत आसपास एवं दूर दराज से लगभग 800 से 1000 धर्म प्रेमी बंधुओं का आना प्रारंभ हो चुका है जो कल प्रातः काल धार्मिक महोत्सव में अपनी सहभागिता प्राप्त करेंगे । बाहर से पधारे धर्म प्रेमी बंधुओ के ठहरने के लिए नगर के सात प्रमुख भवनों का चयन किया गया है जिसमें अधिकाधिक आवास सुविधा, पेयजल सुविधा, पानी प्रकाश हवा की सुविधा बनाने का प्रयास किया गया है । वर्षा ऋतु से किसी भी प्रकार का अवरोध न हो सके इसलिए सत्संग स्थल को भूमि से दो से तीन फीट ऊंचा बनाया गया है। सत्संग स्थल को भी बहुत भव्य एवं सुसज्जित किया गया है जिसमें सामूहिक पाठ एवं संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त श्री राधा कृष्ण जी महाराज, श्री राम दरबार और श्री स्वामी जी महाराज के विग्रह स्थापना के लिए भव्य एवं ऊंचा मंच बनाया गया है जिससे सभी धर्म प्रेमी बंधु दूर से ही दर्शन लाभ प्राप्त कर सकेंगे । शुक्रवार को प्रातः 7:00 बजे श्री रामचरितमानस का 221 आसन का सामूहिक पाठ प्रारंभ होगा जो अगले दिन शनिवार को 24 घंटे पश्चात पूर्ण होगा। मुख्य रामायण पाठ वाचक बाहर एवं स्थानीय के पास द्वारा पूरे आसनों को नियंत्रित करेंगे। शनिवार को 24 घंटे का अखंड हरि नाम संकीर्तन प्रारंभ होगा इसको सभी ग्राम एवं कस्बों से पधार रहे बंधुओं की अलग-अलग समय अनुसार ग्राम वाइज टीम बनाई गई है जो निर्धारित समय पर हरि नाम संकीर्तन करेंगे। 30 तारीख रविवार को 501 आसन का श्रीमद्भगवत गीता का सामूहिक पाठ होगा जो लगभग 3 घंटे चलेगा इस धर्ममय वातावरण में अधिक से अधिक धर्म लाभ प्राप्त करने के लिए सभी धर्म प्रेमी बंधु लालायित हैं एवं उत्सुक हैं।

19
6984 views