logo

आज्ञात वाहन ने साईकिल सवार मिल कर्मचारी को रौंदा मौत

संतकबीरनगर। खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के मगहर चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित लक्ष्मी धर्मकांटा के निकट अज्ञात वाहन ने गुरुवार को दो साइकिल सवार को जबरदस्त ठोकर मार दिया।जिससे एक साइकिल सवार की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा साइकिल सवार घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।पुलिस ने मौके पर पहुंच लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार गोरखपुर जनपद के सहजनवां थाना क्षेत्र के ग्राम सुथनी(बंडावीर) निवासी राम मूरत यादव पुत्र राम अचल यादव उम्र लगभग 53वर्ष व ग्राम भरपहीं निवासी शिव कुमार उम्र लगभग 40वर्ष रैना पेपर मिल में कर्मचारी थे।दोनों प्रति दिन की तरह गुरुवार को तीन बजे वाली शिप्ट में घर से अपनी अपनी साइकिल से डियूटी पर जा रहे थे।अभी वह रैना पेपर मिल से पहले सैनिक ढाबे कर निकट पहुंचे ही थे।तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे अज्ञात वाहन ने ओवर टेक करने के चक्कर में दोनों साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दिया।जिससे राम मूरत यादव सड़क पर गिर गए और उसके सिर पर वाहन चढ़ कर चला गया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।जब कि दूसरा साइकिल सवार शिव कुमार छटक कर सड़क से किनारे जा गिर जिससे उसे गम्भीर चोट लग गई।घायल शिव कुमार ने किसी तरह पेपर मिल पहुंच कर जिम्मेदार लोगों को घटना की सूचना दी।उसके बाद उसे मिल प्रबन्ध तंत्र ने इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया और मृतक कर्मचारी के परिवार को घटना की सूचना दी है।सूचना मिलने पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंच कर शिनाख्त किया।मृतक राम मूरत यादव अपने पीछे पत्नी दो पुत्र एक पुत्री को छोड़ गए हैं।जिसमें बड़ा लड़का धर्मेश यादव कोचिंग पढ़ाता है और छोटा लड़का रत्नेश यादव फौज में कार्यरत है अभी वह दो दिन पहले छुट्टी पर घर आया है।इस सम्बंध में चौकी प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर हमराही के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

45
12165 views