स्वच्छ भारत मिशन अभियान को आईना दिखा रहा मगहर
- बरसात से नालियों की गंदगी सड़क पर फैली- भवन स्वामी खुद सफाई करने को मजबुर- नगर पंचायत कार्यालय के नांक के नीचे का हालसंतकबीरनगरनगर में बुधवार की सुबह हुई बरसात से नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा। जो बरसात के बाद घंटो बहता रहा है और आस-पास के सफाई करने को मजबुर हुं। यह नगर की सफाई व्यावस्था और स्वच्छ भारत मिशन अभियान को आईना दिखा रहा था। यह हाल नगर पंचायत कार्यालय के बगल का है। कस्बे के मोहनलालपुर मोहल्लेवासी कमरूल हसन, मो.हसन, रज्जू अंसारी, कासिफ आदि ने बताया कि नगर में पहली मुसलाधार बारिश ने जल निकासी की पोल खुल गई। नाली की सफाई न होने बरसात में गंदा पानी ओवर फ्लो होकर सङक पर बहने लगा और लोगो के दरवाजे के सामने गंदा पानी लग गया। यह तब तक लगा रहा जब तक मोहल्ले के लोगो को गंदे पानी में घुंस इसे साफ नही किया। मोहल्ले के मर्द और परदा नसीन औरते घर से निकल कर सफाई करने को मजबुर हुए उसके बाद गंदगी साफ हुई। इन लोगों ने बताया कि सरकार सफाई को लेकर लाखो रूपये पानी की तरह बहा रही है। इसके बाद भी सफाई को लेकर लोग दुर्गति झेलने को मजबुर है। इन्होंने कहा कि जब पहली बारिश में नगर पंचायत के सटे इलाके का यह हाल है तो अन्य जगहो की क्या दशा होगी। इन लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन से तत्काल सफाई व्यावस्था सुदृढ़ करने की मांग की। जिससे बरसात में होने वाली परेशनानियों को दूर किया जा सके।