UPPCL: यूपी में बिजली विभाग का ताबड़तोड़ कार्रवाई, कई इलाकों में चला चेकिंग अभियान, चोरों की शामत
UPPCL: यूपी में बिजली विभाग का ताबड़तोड़ कार्रवाई, कई इलाकों में चला चेकिंग अभियान, चोरों की शामत
उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग की तरफ से चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में बुधवार को कई मुहल्लों में बिजली चोर पकड़े गए। मीटर बाईपास करके बिजली चोरी कर रहे थे। मुख्य अभियंता रवि अग्रवाल ने बताया कि नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। बिजली चोरों से सख्ती से निपटने के लिए जल्द ही पीएसी के साथ घनी आबादी वाले क्षेत्रों में कंबिंग की जाएगी।
राहुल निगम संवाददाता, लखनऊ। बिजली विभाग द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में बुधवार को कई मुहल्लों में बिजली चोर पकड़े गए। अमीनाबाद के ख्यालीगंज में चेकिंग करते हुए उपखंड अधिकारी पुरुषोत्तम ने 15 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी। मीटर बाईपास करके बिजली चोरी कर रहे थे। मुख्य अभियंता रवि अग्रवाल ने बताया कि नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।बिजली चोरों से सख्ती से निपटने के लिए जल्द ही पीएसी के साथ घनी आबादी वाले क्षेत्रों में कंबिंग की जाएगी। राजाजीपुरम के न्यू पाल तिराहा, किशोर नगर में छह किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। इसी तरह विक्टोरिया उपकेंद्र से संबंधित मंसूर नगर, सरफराजगंज, जिन्नातों वाली मस्जिद में अभियान चला। यहां भी बिजली चोर कटिया लगाए हुए मिले।
सात बिजली चोर पकड़े गए
इसी तरह बालाघाट उपकेंद्र से संबंधित मल्लपुरम में अनियमितता मिली और रेजीडेंसी के रानीगंज व आसपास क्षेत्र में सात बिजली चोर पकड़े गए। पक्का पुल व जानकीपुरम में रहेगा बिजली संकट जर्जर केबल बदले जाने के कारण जानकीपुरम विस्तार और सेक्टर आई उपकेंद्र से संबंधित क्षेत्र में सुलतानपुर वृद्धा आश्रम, अलीशा नगर, जानकीपुरम में बिजली संकट रहेगा।