logo

तरबूज से ढककर ले जा रहे हरियाणा ब्रांड की अवैध शराब की गाड़ी पलटी, ड्राइवर कंडक्टर भागे

तरबूज से ढककर ले जा रहे हरियाणा ब्रांड की अवैध शराब की गाड़ी पलटी, ड्राइवर कंडक्टर भागे

फोटो-

करहल। करहल के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक बड़ा हादसा होते होते बचा है। माफियाओं में ऐसी माफियागिरी दिखाई दी की हर कोई देखता ही रह गया। लखनऊ से आगरा की तरफ टाटा मैक्स में हरियाणा ब्रांड की अवैध शराब को माफिया तरबूज से ढककर ले जा रहे है।
बताते चले कि करहल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम किरथुआ के निकट माई स्टोन 85 पर टाटा मैक्स UP 58AT2030 80 पेटी हरियाणा ब्रांड की अवैध शराब को तरबूज से ढककर ले जा रहे थे। तभी अचानक ड्राइवर को नींद का झोंका आने से गाड़ी डिवाइडर से टकराती हुई पलट गई। मौके की नजाकत को देखकर अज्ञात ड्राइवर व कंडक्टर मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। जिसकी जानकारी होते ही मौके पर पहुची पुलिस ने राहत कार्य शुरू करके अपनी कार्यवाही शुरू कर दी।

5
22597 views