logo

सगमा :वज्रपात की चपेट में आने से एक व्यक्ति की हुई मौत: 9 जुलाई को बेटी की थी शादी ।।

श्री बंशीधर नगर संवाददाता आदित्य कुमार

सगमा :झारखंड में मानसून की शुरुआत होने के साथ ही वज्रपात की कहर बरपा रहा है ऐसा ही मामला एक गढ़वा जिला के अंतर्गत बंशीधर नगर क्षेत्र के सगमा प्रखंड अंतर्गत पुतुर गंव निवासी सदानंद यादव वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई .मिली जानकारी के अनुसार दिन बुधवार की सगमा में प्री मानसून के पहली बारिश हुई इस दौरान समय 6:15 पर सदानंद यादव अपने सर पर लिए शिटा अपने घर से 200 मीटर की दुरी पर खरकटवा से अपने घर आ रहे थे इसी बिच हुई हल्की बारिश के साथ हुआ अचानक वज्रपात के चपेट में आने सदानंद यादव घायल हो गए. स्थानीय लोगो एंव घर की परिजनों के दौरा आनन फानन में सदानंद यादव को बेहतर इलाज के लिए निजी वाहन से अनुमण्डल बंशीधर नगर के निजी हॉस्पिटल में ले जाया गया लेकिन अस्पताल के डॉक्टर ने सदानंद यादव को मृत घोषित कर दिया.शव को घर पहुंचते ही कोहराम सा मैच गया, पुरे क्षेत्र में मौत की खबर आग की तरह फैल गईसदानंद यादव की मौत की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र मातम में तब्दील हो गया है। इसके बाद सदानंद यादव को मौत को सूचना पाकर उनके घर पर आकर घर परिवार को दुख में शक्ति प्रदान सहित किया जा रहा है।इधर घर परिवार को लोगो रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।इस दौरान काफी संख्या में लोग संतावना व्यक्त कर रहे हैं।आपको बता दे की दाह संस्कार दिन गुरुवार को समय दो बजे खटखारिया श्मशान घाट पर किया जाएगा।
आपको बताते चले की सदानंद यादव की चार पुत्रियां हैं जिसमें सतानंद यादव तीन बेटियों का शादी विवाह कर चुके थे. लेकिन दुख की बात यह है कि सदानंद यादव की छोटी बेटी सुनीता कुमारी की सगमा गांव निवासी सिकंदर यादव के यहां से सदानंद यादव के यहां 9 जुलाई को सुनीता कुमारी को बारात आना था।लेकिन अपनी छोटी बेटी को शादी का रसम का पूरा नहीं कर पाए और अपने घर परिवार सदस्य को छोड़ चले।

114
14995 views