logo

युवाओं ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

कोटपूतली (नि.स.)। कस्बा स्थित राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में आपातकालीन स्थिति में रक्त की आवश्यकता पड़ने पर पूर्व पार्षद तारा पूतली के नेतृत्व में कस्बा निवासी सचिन, राहुल व राजेश ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस दौरान भूपसिंह पूतली, कैलाश बिलाली व रूप कोटपूतली आदि मौजूद रहे।

3
12966 views