logo

Nagar Palika Nautanwa Maharajganj

आज नौतनवां नगर पालिका कार्यालय में नगर पालिका अध्यक्ष *बृजेश मणि त्रिपाठी* की अध्यक्षता में अधिशासी अधिकारी राहुल यादव व सभासद गणों की उपस्थिति में *संचारी रोग नियंत्रण अभियान* के प्रति लोगों को जागरूक करने के सम्बंध में बैठक सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष *श्री त्रिपाठी* ने कहा कि संचारी रोगों पर नियंत्रण पाने के लिये हम लोगों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है।और लोगों से अपील है अपने घरों के आस पास जल जमाव न होने दें,गन्दगी न फैलाएं और नगर पालिका के स्तर से जो भी सफाई का कार्य है हम लोग पूर्णरूप से लगें हैं,आमजन से मेरा यही आग्रह है कि इस अभियान में आप लोग अधिक से अधिक सहयोग करें।
बैठक में मुख्यरूप से बीपीएम हरिनाथ यादव,धर्मेन्द्र शाही,सफीकुर्रहमान,सभासद धर्मात्मा जायसवाल,अनिल मद्धेशिया,सुरेंद्र बहादुर जायसवाल,अनिल जायसवाल,संजय पाठक,प्रमोद गौतम,राकेश जायसवाल,अशोक रौनियार,संजय मौर्या,लल्लू जायसवाल,राजू अग्रहरी,राहुल दूबे,जयप्रकाश मद्धेशिया व लिपिक संतोष श्रीवास्तव,अमित कन्नौजिया,कमलेश पासवान सहित पालिका के कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

9
8563 views