अरे राहुल गांधी सच में जननायक ही है एक दिल है और कितनी बार जीतेंगे राहुल जी 💖
आपको याद होगा चुनाव नतीजे के बाद India Today की रिपोर्टर मौसमी सिंह ने राहुल गांधी से पेश कॉन्फ्रेंस में एक सवाल पूछा था
उसे सवाल पर राहुल गांधी भड़क गए थे और मौसमी सिंह को बीजेपी का पत्रकार कह दिया था तो
और आज कुछ ऐसा हुआ कि राहुल गांधी सांसद पहुंचे तो उन्हों नेता प्रतिपक्ष बनने पर सभी पत्रकारों ने बधाई दी तो राहुल गांधी ने आगे बढ़कर
मौसमी सिंह से Hello बोला और पूछा कि
आप कैसी हो?
गजब का नेता है राहुल गांधी और उनकी मोहब्बत की दुकान 💖💖