मोदी 3.0 में बिरला दूसरी बार बने लोकसभा अध्यक्ष ।
ओम बिरला ध्वनि मत से लोकसभा स्पीकर चुने गए: मोदी-राहुल ने साथ जाकर उन्हें आसंदी पर बैठाया; विपक्ष ने वोटिंग की मांग ।
राजेन्द्र प्रसाद मीणा ।
कोटा - कोटा-बूंदी स्पीकर चुने जाने के बाद ओम बिरला को नेता सदन पीएम मोदी और नेता विपक्ष राहुल गांधी आसंदी तक छोड़ने गए।
ओम बिरला लोकसभा के स्पीकर चुने गए हैं। प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने ध्वनि मत से उन्हें विजयी घोषित किया गया। पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी नए स्पीकर को आसंदी तक छोड़ने आए।