logo

देर रात निहारिका क्षेत्र में स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा में लगी आग,समय रहते पाया गया आग पर काबू

छत्तीसगढ़ कोरबा - मंगलवार देर रात करीब सवा 12 बजे घंटाघर चौक के पास निहारिका क्षेत्र में स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा कार्यालय में आग लग गई। आग लगने की जानकारी होते ही यहां आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया।
आसपास के दुकानदारों ने भी यहां अपनी पहुंच बनाई। सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने यहां कनेक्शन विच्छेद किया और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने दमकल वाहन के साथ पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास जारी रखा है। विद्युत विच्छेद करने के कारण आसपास के इलाकों और कालोनी क्षेत्र में अंधेरा छा गया है।

संभवत Ac में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग
बताया जा रहा है कि एसबीआई कर्मी की लापरवाही से यह आगजनी की घटना हुई है। यहां काम के बाद कर्मी एसी ऑफ करना भूल गए और इस लापरवाही के कारण सुबह से चल रही एसी में बढ़ती गर्मी ने शार्ट सर्किट करा दिया जिससे यहां आग लग गई। अग्निशमन कर्मचारी और सिविल लाइन पुलिस के जवानों की मदद से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई,इस आगजनी में कितना नुकसान हुआ है अभी इसका पता नहीं लग सका है।
वीडियो - https://youtu.be/G_dP-KTZD-I?si=MisVdJyJPc8g-3BC

77
21197 views