logo

बाराबंकी में भारतीय किसान यूनियन राधे की मासिक बैठक दिनांक 25 जून को राष्ट्रीय अध्यक्ष राधे लाल यादव नेतृत्व में जिला अध्यक्ष शुऐब,,,,

*भा•कि•यू•(राधे) की मासिक बैठक*

*बाराबंकी भारतीय किसान यूनियन (राधे) की मासिक बैठक दिनांक 25 जून को राष्ट्रीय अध्यक्ष राधे लाल यादव के नेतृत्व व जिला अध्यक्ष शुऐब राईन की अध्यक्षता में गन्ना संस्थान प्रांगण में सुबह 10:00 बजे संपन्न हुई सैकड़ो की तादात में यूनियन के पदाधिकारी व महिला कार्यकर्ताओं सहित जनपद की समस्त तहसीलों से संबंधित किसान साथियों ने पहुंचकर अपनी अपनी समस्याओं से यूनियन को अवगत कराया किसानों की विभिन्न प्रकार की ज्वलंत समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सहित 11 सूत्रीय मांग पत्र किसानो के बीच पहुंचे डी-एम प्रतिनिधि को सौपे जाने के साथ संगठन का विस्तार किया गया*

*इस मौके पर यूनियन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र यादव राष्ट्रीय सचिव सोनू यादव प्रदेश अध्यक्ष रीतू एडवोकेट प्रदेश प्रभारी प्रमोद यादव प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉक्टर बिलाल चतुर्वेदी प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब अंसारी मंडल अध्यक्ष बाबू खान वारसी मंडल प्रभारी आकाश कुमार जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष वसीम अंसारी युवा जिला अध्यक्ष मुकेश यादव नगर प्रभारी रिजवान उर्फ फत्तू तहसील प्रभारी लल्लन अली तहसील उपाध्यक्ष राजकुमार युवा किसान नेता सूरज यादव भोला तिवारी जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष नसरीन खातून तहसील अध्यक्ष माया देवी ब्लॉक अध्यक्ष कामिनी देवी ज्योति पूनम आदि बड़ी संख्या में किसान नेता व महिला कार्यकर्ता मौजूद रहे*

शमशाद इदरीसी की खास खबर मोबाइल नंबर 9582 33 6206

35
12106 views