logo

विद्युत विभाग के कार्यालय में अनुपस्थित मिले 16 कार्मिक

सवाई माधोपुर 25 जून। जिला कलक्टर के निर्देष पर लोक सेवाऐं प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग की सहायक निदेशक रूबी अंसार ने मंगलवार को कार्यालय सहायक अभियंता जयपुर विद्युत वितरण निगम शहर सवाई माधोपुर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कार्यरत 18 कर्मचारियों में से केवल 2 कर्मचारी ही कार्यालय समय पर उपस्थित मिले। उन्होंने अनुपस्थित 16 कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देष दिए है।
कार्यालय की व्यवस्था व कार्यप्रणाली सही नहीं होने पर सहायक निदेशक द्वारा नाराजगी जाहिर की गई। विभागीय योजनाओं व राजस्थान लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2011 तथा राजस्थान सुनवाई का अधिकार अधिनियम 2012 का नोटिस बोर्ड समस्त सूचनाओं सहित कार्यालय में सहज दृश्य स्थान पर लगाने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान लोकेश पाटीदार, सहायक प्रोग्रामर प्रशासनिक सुधार विभाग उपस्थित थे।

1
5826 views