logo

01748 बनारस – भटनी सवारी गाड़ी को बनारस से चलाया जाना सबके हित में..

बनारस से चलकर भटनी जंक्शन तक जाने वाली 01748 सवारी गाड़ी को वाराणसी सिटी से चलाया जाना.. जन विरोधी निर्णय है। दैनिक यात्रियों, रेलवे स्टाफ को मानसिक, आर्थिक परेशानियों से रोज दो–चार होना पड़ता है। ऑटो और ई रिक्शा चालकों द्वारा किराया लेने में मनमानी करना, सवारियों की ओवरलोडिंग आदि से जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है!!
मण्डल रेल प्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी से कई बार इस विषय पर आश्वासन प्राप्त किया जा चुका है.. बनारस से 01748 प्रातः 6:40 मिनट पर यह ट्रेन चलती थी, जिसको दूर दराज से आने वाले यात्री आसानी से पकड़ कर अपने गंतव्य तक पहुंच जाते थे !

0
11423 views