अवैद्य हुक्काबार चलाने वाले 3 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
अंबामाता थाना पुलिस ने अंबावगढ़ स्थित कैफे में अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार पर दबिश दी। हुक्के व बीयर जब्त कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी डॉक्टर हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि अंबावगढ़ स्थित सफायर होटल के रूफ टॉप - ब्रह्मा कैफे पर अवैध रूप से हुक्का बार संचालित होने की सूचना मिली। इस पर टीम ने दबिश दी। वहां ग्राहकों को तंबाकू पदार्थों से भरा - हुक्का पिलाया जा रहा था। पुलिस ने रेस्टोरेंट के कर्मचारी,खेरवाड़ा निवासी लोकेश पुत्र ललित कुमार मीणा, गंज अजमेर निवासी विशाल पुत्र मालाराम चौधरी और काली वास,नाई निवासी प्रवीण पुत्र नाथूलाल मीणा को गिरफ्तार किया। कैफे संचालक मौके पर नहीं मिला। टीम ने 7 हुक्का सेट, 8 फिल्टर पाइप और फ्लेवर जब्त किए हैं।