logo

MPPGCL सारनी के सीएचपी सारनी के रेलवे लाइन मेंटनेंस में ठेका श्रमिकों को नहीं मिल रहा उचित मानदेय और समय पर सुरक्षा सामग्री।



MPPGCL सारनी के सीएचपी सारनी के रेलवे लाइन मेंटनेंस में ठेका श्रमिकों को नहीं मिल रहा उचित मानदेय और समय पर सुरक्षा सामग्री।

वर्ल्डवानी टीम के सदस्यों के साथ आम आदमी पार्टी नेता अजय सोनी के साथ MPPGCL क्षेत्र सारनी के भ्रमण के दौरान रेलवे लाइन मेंटनेंस में कार्यरत ठेका श्रमिकों को चिलचिलाती धूप में कार्य करते देख आप नेता अजय सोनी ने उक्त कार्य स्थल पर जाकर ठेका श्रमिकों से वार्ता की जिसमें उन्होंने उन्हें मिलने वाले मानदेय और कार्य स्थल पर सुरक्षा सामग्री को लेकर चर्चा की जिसमें श्रमिकों ने बताया की वर्षो से वो इस रेलवे लाइन मेंटनेंस के कार्य में कार्यरत हैं कई फर्मों के अंतर्गत उन्होंने कई दशकों से कार्य किया लेकिन आज तक कुशल श्रेणी का भुगतान हमें प्राप्त नहीं हुआ आज भी हमें अकुशल श्रेणी का ही भुगतान किया जाता हैं। ठेका फर्म चेंज होने पर भी हमें सुरक्षा सामग्री समय पर न जूते न हेलमेट प्राप्त होता हैं हमें बिना सुरक्षा सामग्री के ही कार्य करने पर विवश होना पड़ता हैं हमारा सभी कार्यरत श्रमिक भाइयों का श्रमिक बीमा भी होता हैं की नही ये भी एक जांच का विषय है। आप नेता अजय सोनी ने जल्दी ही ठेका श्रमिक भाइयों को श्रम विभाग बैतूल और MPPGCL सारनी मुख्य अभियंता से मुलाकात कर इस मामले पर उनकी बात पहुंचाने और उन्हें इन सुविधाओं को दिलाने का आश्वासन प्रदान किया।

वर्ल्डवानी की टीम ने इस विषय में MPPGCL सारनी के श्रम अधिकारी नरेश पनवार से पूछताछ करने का कार्य किया उन्होंने अधिकृत पीआरओ से फोन पर बात करने को कहा इस दौरान पीआरओ संपर्क करने का प्रयास किया किंतु उनका मोबाइल स्विच ऑफ,आउट ऑफ रेंज पाया गया।

4
3997 views