logo

राजस्व रिकार्ड त्रुटि संशोधन के लिए भटक रहे ग्रामीण

कटनी mp,बंधी स्टेशन स्लीमनाबाद रिकॉर्ड सुधार 1981प्रकरण 557/1ग जो आबादी आवास योजना में 15पट्टे तहसीलदार सिहोरा द्वारा दिए गए थे बंदोबस्ती त्रुटि के चलते पूर्व पटवारी लापरवाही से वर्तमान लगानी है जबकि सैकड़ों पीढ़ियों 50वर्ष से मकान बने है 20परिवार 5वर्षो से भटक रहे विधायक सांसद जी ने भी सुधार हेतु पत्रलिखा पर राजस्व विभाग प्रकरण में सुधार नही पिछले कई दिनों से बयान पेसी तहसील स्लीमनाबाद sdm न्यायालय में पेसी पर पेसी जांच बयान पंचनामा सब रेडी होकर पूर्व एसडीएम ने ऑर्डर भी बन गया उनका ट्रांसफर होने। फाइल ही दबा दी बाबूवों ने अब फिर से नवागत एसडीएम ने फाइल ढूंढवाई जा रही आवेदको का कहना है की जमीन वही मकान वहीं सिर्फ रिकॉर्ड में उलटफेर 1889सशोधन वक्त हो गया जबकि जिसका नाम लगानी वो व्यक्ति है ही नही फिर मौके जांच में पटवारी प्रतिवेदन द्वारा प्रमाणित जॉच पंचनामो जो प्रकरण फाइल में संलग्न हैं को आधार बनाकर ग्रामीणों को न्याय दिलाने के लिए क्षेत्री जनप्रतिनिधि विधायको ने भी अस्वश्न दिया पर राजस्व द्वारा रिकॉर्ड सुधार में हो रही हिलाहवाली से ग्रामवासियों में आक्रोश व्यक्त है अब ग्रामीण सीएम श्री मोहन यादव जी से भोपाल दरबार से आस लगाए हैं

63
15116 views