उड़ीसा के नक्सलियों ने 4 लोगों को बनाया बंधक, भरतपुर का एक व्यक्ति भी शामिल, छोड़ने के एवज में मांगे डेढ़ करोड़ रुपए
उड़ीसा के नक्सलियों ने 4 लोगों को बंधक बनाकर उन्हें छोड़ने के एवज में डेढ़ करोड़ की फिरौती मांगी है। बंधक बनाये गए लोगों में एक व्यक्ति डीग जिले के पहाड़ी थाना इलाके का रहने वाला है। नक्सलियों ने चारों लोगों को गन पॉइंट पर ले रखा है। साथ ही नक्सलियों ने धमकी दी है की, अगर इसके बारे में पुलिस को सूचना दी तो, वह उन्हें जान से मार देंगे।
व्यक्ति के परिजनों ने बताया की, पहाड़ी थाना इलाके के सामदीका का रहने वाला फैसल उड़ीसा में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता है। वह जल जीवन मिशन के तहत उड़ीसा के जंगलों में पाइप लाइन डालने के लिए अपने साथी के साथ खुदाई कर रहा था। तभी वहां 6 नक्सलियों की गैंग आई और दोनों को बंधक बना लिया।
बंधक की घटना के बाद कंपनी के दो मैनेजर नक्सलियों से बात करने के लिए गए। तब नक्सलियों ने दोनों मैनेजरों को भी बंधक बना लिया। अब नक्सली चारों लोगों को छोड़ने की एवज में डेढ़ करोड़ की फिरौती मांग रहे हैं। नक्सलियों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी को बंधक बने लोगों की फोटो भी भेजी है।