logo

संस्थापक व संयोजक श्री राजेंद्र पटेल जी के आदेशानुसार कबीरधाम मे निशुल्क पेंटिंग प्रशिक्षण व स्वच्छ भारत मिशन ।

हमर भोरमदेव कला सेवा कल्याण समिति के संस्थापक व जिला संयोजक श्री राजेंद्र पटेल जी के आदेशानुसार कबीरधाम जिला के अंतर्गत स्कूल कॉलेजों में स्वच्छ भारत अभियान व निशुल्क पेंटिंग प्रशिक्षण और व छत्तीसगढ़ संस्कृति पर प्रशिक्षण देगे कहा हमारे समिति की ओर से । श्री पटेल जी कई वर्षो से स्वच्छता पर सैकड़ों स्कूल कॉलेज में प्रशिक्षण दे चुके हैं । और राष्ट्रीय स्तर के पेंटिंग कि तालिम देगे ,राष्ट्रीय पेंटिग अवार्ड विजेता व जिला अध्यक्ष श्री बलवीर विश्वकर्मा ।

15
14233 views