गाजियाबाद के लोनी से भारतीय किसान यूनियन अवध राजू गुप्ता संगठन में पांच लोगों ने सदस्यता ली ,,
भारतीय किसान यूनियन राजू गुप्ता जिला अध्यक्ष मुस्तफा भाई ने कार्यकर्ताओं पद देकर क्या सम्मानित जिसमें मोहम्मद शराफत जी को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया और यामीन भाई को ब्लॉक सदस्य बनाया गया रफीक भाई उर्फ कल्लू भाई को ब्लॉक उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया शकील भाई को वार्ड अध्यक्ष बनाया गया मुनाजिर भाई को लोनी तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया गया जिला अध्यक्ष मुस्तफा भाई ने सभी साथियों से भारतीय किसान यूनियन में सामाजिक कार्य करने की अपील की जिस पर सभी सदस्यों ने वादा किया और जिला अध्यक्ष मुस्तफा भाई को भरोसा दिलाया कि जी जान से भारतीय किसान यूनियन में काम करेंगे और लोनी की जो भी कमियां है उनको अधिकारियों के सामने रखकर उनका निस्तारण करने की पूरी पूरी कोशिश करेंगे और सभी ने कहा एक लोनी ही नहीं पूरे भारत में कहीं भी कोई भी किसान भाइयों को परेशानी हो उसके लिए हम हर वक्त और हर तरह से तैयार है
भारतीय किसान यूनियन अवध राजू गुप्ता संगठन के जिला गाजियाबाद सोशल मीडिया प्रभारी शमशाद इदरीसी की खास खबर
मो,9582336206