logo

आप सभी को सादर सूचित किया जाता है कि बारिश के मौसम को देखते हुए लोगो को निम्न बिंदुओं पर ध्यान देने की आवश्यकता है:-

प्रिय साथियों

आप सभी को सादर सूचित किया जाता है कि बारिश के मौसम को देखते हुए लोगो को निम्न बिंदुओं पर ध्यान देने की आवश्यकता है:-

1- स्विच, बोर्ड, वायर इत्यादि सही कंडीशन में रखे नंगी तारे न हो । और चूंकि नमी चारो ओर रहता है इस समय मे इसलिए स्विच, पंखा, प्रेस का प्रयोग स्वयं सावधानी से करें बच्चों और महिलाओ को दूर रखें । अपने भी अकेले कोई काम न करे ।

2-कीड़े मकोड़े, साँप इत्यादि भी निकलने का मौसम है अंधेरे में टॉर्च का प्रयोग जरूर करे और किसी पुराने रखे हुए सामान को दिन में ढूंढे और लकड़ी से थोडा ठकठका ले ।

3-इंसेफ्लाइटिस के मच्छर भी इसी वक्त जन्म लेते है उनका वास स्थान जमीन से 2 फिट ऊंचाई तक ही रहता है इससे ऊपर नही उड़ान करते इसीलिए बच्चों को ज्यादा काटते है । सबसे बेहतर है बराबर बड़ी मच्छर दानी में रखे ।

3-त्वचा सम्बंधित बीमारियां भी ज्यादा होती है ऐसे में Dettol साबुन का प्रयोग करे । उचित इलाज कराये । सच की आवाज संस्था पर डॉक्टर के बैठने की सुविधा है जिससे काफी छूट व अनुदान में इलाज उपलब्ध है ।

ये सावधानी है इसको जनहित में पहुंचाए,लोगो को जागरूक करें ।

👉सावधनी बरतने से घटना के चांस बहुत कम हो जाते है ।


AIMA MEDIA
कुशीनगर
DEEPAK PRAJAPATI
-उ0प्र0 : #7905978864

10
7181 views