logo

खेल जगत


टी20-20 विश्वकप मे भारत का दमदार प्रर्दशन
भारत ने आस्ट्रेलिया को पीटकर सेमीफाइनल मे किया प्रवेश।टास जीतकर आस्ट्रेलिया ने गेंदबाजी करने का लिया था फैंसला।पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा की दमदार पारी के दम पर भारत ने निर्धारित 20 ओवरों मे बनाये थे 205 रन‌।आस्ट्रेलिया को जीत के लिए चाहिए थे 206 रन,मगर 20 ओवरों मे 7 विकेट खोकर 181 रनों पर सिमटा आस्ट्रेलिया।एक समय लग रहा था कि आस्ट्रेलिया मार देगी बाजी।लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने दमदार वापसी कर दिलाई जीत इसी के साथ वन्डे विश्वकप की हार का हिसाब भी हुआ बराबर।

4
3499 views