
ग्राम बापड़ी में बिजली के करंट से बोदे की हुई मौत
*ग्राम बापड़ी में विद्युत करंट से बोदे की मौत*
*किसान ने की बिजली विभाग से मुआवजे की मांग*
लांजी। लांजी थाना अंतर्गत ग्राम बापड़ी में 23 जून रविवार की दोपहर 12 बजे करंट लगने से एक बोदे की मौत हो गई। किसान इंद्रप्रसाद पिता खेमचंद लिल्हारे ने बताया कि 23 जून को दोपहर 12 बजे वह धान की बोवनी करने के लिए बोदे को साथ लेकर अपने खेत गया था। बोवनी कार्य करने के बाद बोदे को नहलाने के लिए नदी के किनारे ले जा रहा था कि अचानक मेरा बोदा मेरे पड़ोसी एशन बनोठे के खेत की ओर भाग गया जहां एशन बनोठे के खेत में नीचे पड़े बिजली के तार के संपर्क में आ गया। जिससे विद्युत करंट से बोदे की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जिसकी शिकायत लांजी थाने में की गई।
वही बोदे की मौत पर किसान इंद्र प्रसाद लिल्हारे ने बिजली विभाग से मुआवजे की मांग करते हुए बताया कि बिजली के तार के करंट से मेरे बोदे की मृत्यु हुई है जिसकी कीमत लगभग ₹25000 है और बिजली विभाग की लापरवाही से यह घटना घटित हुई है जिसकी भरपाई बिजली विभाग द्वारा मुझे देनी चाहिए।
*बिजली विभाग के लापरवाही से घटी घटना सरपंच खेमराज मछीरके*
उक्त घटना के संबंध में ग्राम पंचायत बापड़ी के सरपंच खेमराज मछीरके ने कहा कि ग्राम में खंभों में झूले की तरह बिजली के तार लटक रहे हैं जिसे दुरुस्त करने के लिए कई बार बिजली विभाग को चेताया गया फिर भी बिजली विभाग इस और कोई ध्यान नहीं दे रही है जिसके चलते 23 जून को किसान के मूकबधिर जानवर बोदे को अपनी जान गंवानी पड़ी बारिश में किसानी कार्य चल रहे हैं अगर बिजली विभाग इस ओर ध्यान नहीं देता है तो ऐसी घटनाएं और भी घट सकती है। बिजली के करंट से किसान के बोदे की मौत होने से किसान को दिक्कतों का सामना झेलना पड़ रहा है। जिसके भरोसे किसान खेती का कार्य करता है उस बोदे की बिजली के करंट से मृत्यु होना गंभीर बात है। अब किसान को खेती का कार्य करने के लिए 25000 रुपए का शुद्ध नुकसान हुआ है। और यह घटना बिजली विभाग की लापरवाही के वजह से हुई है किसान को हुए नुकसान की भरपाई बिजली विभाग को भरना पड़ेगा जिससे किसान अपना जीवन यापन कर सकेगा।