logo

सरपंच ने किया भील समाज श्मशान घाट की निर्माणाधीन चहारदीवारी का निरीक्षण

सायला (जालोर, राजस्थान)। सायला क्षेत्र के भील समाज श्मशान घाट में निर्माणाधीन चहारदीवारी का सोमवार को सायला सरपंच रजनी कंवर ने निरीक्षण किया। इस मौके पर सरपंच ने मजदूरों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने सहित आवश्यक निर्देश दिए। 

जानकारी के अनुसार भील समाज श्मशान घाट में चहारदीवारी, शवदाह शेड, विश्राम शेड एवं पानी का टांका बनाया जा रहा है। इसको लेकर चहारदीवारी निर्माण का कार्य प्रगति पर है। इसका सरपंच रजनी कंवर ने निरीक्षण किया एवं मजदूरों को गुणवतापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। 

वहीं, इस मौके पर सरपंच ने श्मशान घाट परिसर में करवाई गई बबूल की झाड़ियों की कटाई एवं साफ सफाई को लेकर संतोष जताया। इस दौरान उपसरपंच प्रकाश मेघवाल, वार्डपंच वगताराम भील, शम्भूसिंह दहिया, मोहन मेघवाल, कपूराराम, भमराराम समेत मजदूर मौजूद थे।

203
22655 views
  
1 shares