समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र से संबंधित आई 30 शिकायतें, 24 का किया निपटान
जिला सचिवालय और उपमंडल स्तर पर स्थित लघु सचिवालय में लगाए जा रहे समाधान शिविरों का आमजन को लाभ उठाना चाहिए। समाधान शिविरों में किसी भी विभाग से संबंधित शिकायतों का मौके पर ही समाधान करवाया जाता है। यह जानकारी देते हुए जिला पलवल के अतिरिक्त उपायुक्त डा. ब्रह्मïजीत सिंह रांगी ने बताया कि जिला उपायुक्त नेहा सिंह के मार्गदर्शन में हर कार्य दिवस पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को भी सुबह 9 से 11 बजे तक जिला सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में आमजन की समस्याएं सुनने को लेकर समाधान शिविर का आयोजन किया गया।