कैंप थाना पुलिस ने अवैध देशी शराब सहित युवक को किया गिरफ्तार
कैंप थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव कुशलीपुर में एक युवक से अवैध देशी शराब बरामद हुई हैं। कैंप थाना प्रभारी दिनेश कुमार के अनुसार उन्हें मुखबिर द्वारा गुप्त सूचना मिली कि गांव कुशलीपुर निवासी एक युवक अपनी दुकान के बाहर खड़े होकर अवैध शराब बेचता हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर दबिश दी, दबिश के दौरान युवक दुकान के बाहर बैग लेकर खड़ा था। बैग की जांच करने पर पुलिस को 55 देशी शराब के पव्वा बरामद हुए। पूछताछ पर उसने अपनी पहचान गांव कुशलीपुर निवासी बताई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अवैध शराब बेचने का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।