logo

जिला लघु सचिवालय और पलवल बस स्टैंड पर चलाया नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान, करीब 400 लोगों को किया जागरूक

शहर थाना अंतर्गत बस अड्डा और कैंप थाना पुलिस ने लघु सचिवालय पलवल पर आमजन को नशे से बचनें हेतु जागरुक किया साथ ही उन्हें नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई। इस दौरान लगभग 400 लोगों को नशे के खिलाफ शपथ दिलाई जिसमें उपरोक्त लिंक पर e-pledge भी शामिल है। जागरूकता टीम नें बताया कि जिला पुलिस आमजन को नशे के विरुद्ध जागरूक करने के लिए जागरूकता कैंप लगा रही है जिसमें आमजन को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी प्रदान करके जागरूक किया जा रहा है। शराब, अफीम, गांजा आदि नशीली दवाओं का सेवन हमारे जीवन के लिए बहुत हानिकारक हो सकता है। नशे के दुष्प्रभाव का सीधा असर हमारे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है।

131
7077 views