एक ही गाँव से बीते रात मे 2 मोबाइल हुआ चोरी
गोंडा: छपिया थाना के अन्तर्गत आने वाले गाँव पायर कोहना मे बीते रविवार की रात अचानक से 2 घरों से मोबाइल चोरी हो जाने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया
शिकायत कर्ता पूनम W/O सरवन का कहना है कि रात को खाना खाकर सो गयी और सुबह जब देखा तो मोबाइल गायब था आस पास पता करने पर नहीं मिला तो परिजनों ने पुलिस स्टेशन जाकर रिपोर्ट करवाने की बात कही है वही बगल वाले निवासी अंकित s/o बुद्धराम का भी मोबाइल नहीं मिलने पर पता किया तो दोनों का 1 ही दिन मोबाइल फोन गायब हो गया है दोनों ने तहरीर देकर थाने पर मोबाइल सर्च करने का आग्रह किया है